ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। प्रधानमंत्री पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों व गांवो को स्वच्छ रखने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे है। लेकिन प्रधानमंत्री के मिशन को सरकारी विभाग ठेंगा दिखा रहे है। शहर की संड़को पर फैली गंदगी इस ओर साफ इशारा कर रही है। सड़को पर फैल रही गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन नगर निगम जोन 6 के अधिकारी इस ओर
कतई ध्यान नहीं दे रहे है। शहरों व गावों को स्वच्छ बनाने केलिए सरकारी व गैर सरकारी संस्था तरह तरह के प्रयास कर रही है परंतु वही दूसरी ओर नगर निगम जोन 6 इस ओर ध्यान देने को ही तयार नही है। जोन 6 मे सबसे अधिक गंदगी वाले वार्ड बन चुके है बालागंज मल्लाही टोला वार्ड ।
मलाही टोला वर्ल्ड में सबसे अधिक गंदगी है यहां पर सफाई कर्मचारी बहुत कम ही आते हैं कभी शिकायत करने पर भी सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई की जाती है उसके बाद फिर क्षेत्र में सफाई कर्मचारी दिखाई तक नहीं देता । क्षेत्र में एक लगभग 20 फुट चौड़ा खुला नाला बह रहा है यह नाला 20 से 25 वर्षों से ऐसे ही बह रहा है स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने नाले की शिकायत कई बार नगर निगम के अधिकारियों से की है बड़े-बड़े आला अधिकारी क्षेत्र में आते हैं और सफाई की बात कह कर चले जाते हैं परंतु ना क्षेत्र में सफाई होती है ना ही सड़कों की मरम्मत मल्लाही टोला वार्ड की लगभग सभी नालिया पूरी तरह गंदगी से बज- बजा रही है जिसके कारण सड़कों पर जल भराव भी है जिससे कई बीमारियां फैल सकती हैं परंतु नगर निगम द्वारा ये सभी समस्याएं नजरंदाज की जा रही हैं । वार्ड की लगभग सभी नालियों में कीचड़ पर बज – बजा रहा है जहां एक तरफ डेंगू मलेरिया जैसी अनेकों बीमारियां फैल रही है वही जल भराव की ऐसी समस्याओं को नजरअंदाज करना हानिकारक हो सकता है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि क्षेत्र में ना तो झाड़ू लगाती है कि नहीं सफाई होती है नाले से लेकर नालियों तक सभी जगह कीचड़ बज – बजा रहा है सड़कों पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है।