ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
संवाददाता लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी के थाना गोसाईगंज क्षेत्र से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहाँ साइबर ठगों ने एक युवक के बेटे को एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर उससे एक लाख रूपए की ठगी कर ली। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
साइबर थाना पुलिस के अनुसार एक अक्टूबर को पीड़ित अनिल कुमार सिंह (जेल वार्डर) निवासी-सरकारी आवास, आदर्श कारागार लखनऊ ने थाना स्थानीय पर सुचना दी की 26 सितम्बर को जब वह घर पर नहीं था तो उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, तो उसके पुत्र ने रिसीव कर लिया। कॉल करने वाले ने उसके पुत्र को अपनी बातों के झांसे में लेकर एक रेड डेक्स एप डाउनलोड कराकर एक लाख रूपये का भुगतान करा लिया। पुनः 29 सितम्बर को पुन एक लाख रूपये निकालने का प्रयास किया जो कि खाता में होल्ड हो गया है।पीड़ित ने फ्रॉड होने की शंका पर बैंक जाने पर 01 लाख रूपये निकल जाने के जानकारी हुई। जिसपर पीड़ित पुलिस को मामले की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कराया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है