ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव सूबे के मुखिया योगी सरकार में भी मंदिरों के दान पात्र सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करे यह विचारनीय है जिसका ताजा उदाहरण यह कि
क़स्बे के उन्नाव-हरदोई मार्ग स्थित सिद्धपीठ मां शंकरी देवी मंदिर का दान-पात्र का ताला काट उसमे रखे रुपए निकाल लेने एवं दान पात्र में नया ताला व दान पात्र लगाने का आरोप लगा पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर दो ज्ञात दो अज्ञात सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू की.
कोतवाली अंतर्गत सफीपुर क़स्बे के मोहल्ला सराय सुजात अली निवासी प्रमोद कुमार सैनी पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नगर के पूर्वी छोर पर स्थित मा शंकरी देवी मंदिर पर पूर्वजों से हम लोगो द्वारा वर्षों से मंदिर में पूजा पाठ कर जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया जा रहा है. जहां लगे दानपात्र में आस्था वान अपनी स्वेच्छा से दान करते है. इस बीच 28 सितंबर को कस्बे के ही ब्राह्मण टोला निवासी कमल किशोर दीक्षित पुत्र शिवबालक दीक्षित व संदीप दीक्षित पुत्र कमल किशोर दीक्षित अपने अन्य दो साथियों के मिल गलत नियत से मंदिर के दरवाजे के बाहर पुराना लाग दानपात्र का ताला काट उसमे रखे रुपए भी उठा ले गए और दानपात्र में नया ताला भी लगा दिया तथा एक नया दान पात्र भी रख दिया. पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू की.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.