आलमबाग पुलिस का गुड वर्क,
लखनऊ। ,आलमबाग पुलिस ने रविवार शाम नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के वांछित युवक को थाना क्षेत्र स्थित आलमबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए युवक ने अपना परिचय लल्लन पुत्र चुन्नु शाह निवासी झोपड़पट्टी आलमबाग के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित श्रम विहार नगर झोपड़पट्टी में रहने वाली नाबालिग की मां ने गिरफ्त में आए युवक के खिलाफ बीते 7 जुलाई को उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर भगाने का आरोप लगाते हुए नामजद शिकायत किया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 363,366 में रिपोर्ट दर्ज किया गया था।
