आलमबाग |
आलमबाग पुलिस ने साईबर क्राइम सेल की संयुक्त कार्यवाई में फर्जी बेबसाइट बना प्रतिष्ठित मेदांता अस्पताल में अपवाइमेंट दिलाने के नाम पर दो शातिर ठगो को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है | पुलिस को शातिरों के पास दो मोबाईल फोन व हजारो रुपये नगदी बरामद हुआ है | पुलिस ने शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि
प्रभारी साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में उनकी टीम तथा आलमबाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को थाना क्षेत्र से फर्जी वेवसाइट बनाकर मेंदाता हॉस्पिटल में उपचार हेतु अपाइन्मेण्ट दिलाने के नाम पर खाते की जानकारी लेकर लोगों को ठगने वाले दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस की पूछताछ में ठगो ने अपना परिचय रामसूरत निषाद, श्याम प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है | जिनके पास से तलाशी दौरान दो मोबाईल फोन समेत दस हजार रुपए नगद बरामद हुआ है | बीते 28 अगस्त को मेदांता अस्पताल उपचार कराने गए सेतु निगम से सेवानिवृत्त कर्मी संजीव नारायण निवासी साकेतपुरी आलमबाग के मोबाईल फोन को अस्पताल में हैक कर उनके खाते से लाखो रूपये पार कर दिए थे पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश किया जा रहा था | वहीँ साईबर सेल की सहयोग से आरोपी जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |