ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
गंगा चरण
गोसाईगंज लखनऊ पुलिस कमिश्नर रेट क्षेत्र अंतर्गत सुरियामऊ में खेत की रखवाली करने गए ग्राम के ही विनोद कुमार का खेत में पड़े तख्त के नीचे शव मिला जिसकी जानकारी पीड़ित की पत्नी ने गोसाईगंज थाने पर दी सीमा पत्नी विनोद यादव निवासी नयापुरवा मजरा सुरिया मऊ गोसाईगंज ने बताया की रोज की तरह गत दिवस भी वह खेत की रखवाली के लिए गए थे सुबह काफी देर हो गई तब पत्नी ने खेत पर जाकर देखा तो वहां पर मृत अवस्था में विनोद पड़ा मिला अपने पति विनोद यादव पुत्र मंसा राम उम्र 40 वर्ष की खेत पर मृत्यु की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि विनोद अपने खेत पर झोपड़ी डालकर फसल की रखवाली के लिए रात मे वहीं रुकता था आज जब घर वाले गए तो तखत से नीचे जमीन पर विनोद मृत अवस्था मे पड़ा मिला।मृतक के सिर पर हल्की चोट का निशान पाया गया मृतक का पंचायत नामा भरकर शव पी एम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष गोसाईगंज के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण ज्ञात होगा