ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
रिपोर्ट गंगा चरण
लखनऊ।इस समय गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र मे पुलिस की कुछ भी नही चल रही है।गौरिया कला चौराहे पर घाटी घटना के मुताबिक दीपू रावत पुत्र स्व ब्रिज किशोर निवासी गौरिया कला ने हमला कर दिया।जानकारी के मुताबिक दीपू बिना नंबर की मोटर साइकिल से से बहुत ही तेज रफ्तार मे निकाला था।जब लौटा तो रास्ते मे खड़े दो पुलिस कर्मियों ने रोका और उसे समझाते हुए कहा कि इतनी तेज न चलाया करे।यह सुनकर वह घर चला गया और लौटा तो उसके हाथ मे फरसा था।उसने दोनो पुलिस कर्मियों पर जान लेवा हमला कर दिया।इस घटना मे दोनो पुलिस कर्मियों को मामूली चोटे भी आई है।गांव वालो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाला केवल गुंडई ही किया करता है।