ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां के मीरानपुर गांव निवासी बीबी फातिमा खातून ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 2008में उसका विवाह निगोहां गांव निवासी लियाकत से हुआ था,पति विदेश में नौकरी करते थे ओर दूसरा निकाह कर लिया,जब कि उसके दो बच्चे है जिनका पालन पोषण करने में काफी दिक्कते होती है ओर एक भी रूपया बच्चो की परवरिश के लिये नही भेजते है।पति समेत उनके भाई व बहने प्रताड़ित कर मारपीट भी करते है।पीड़िता ने पत्नी व उसके परिजनो पर अपने बेटो की हत्या कराने का भी संदेह जताया है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति समेत आठ के विरूद्व प्रताड़ना समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।



