ख़बर दृष्टिकोण संवादाता धीरज द्विवेदी।
लखनऊ:राजाजीपुरम के प्रभातपुरम में किशोर ने पांच वर्षीय मासूम से शौचालय में उसका मुॅह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का किया प्रयास। मासूम के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहॅुच गए। किशोर शौचालय का दरवाजा खोलकर मौके से भाग निकला।
प्रभात पुरम निवासी मासूम की मां ने आरोप लगाया कि घर में सोमवार दोपहर को छठी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जहॉ पांच वर्षीय मासूम अपनी छोटी बहन के साथ पड़ोस के घर में खेल रही थी। खेलने के दौरान पांच वर्षीय मासूम शौंच के लिए शौचालय चली गई। मासूम को अकेला शौचालय में जाता देख 10 वर्षीय किशोर भी शौचालय में घुस गया और अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया और मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर गुप्तांग से छेड़छाड की। वहीं मासूम ने शोर मचाने पर किशोर ने मासूम का मुॅह दबा दिया। जिस पर मासूम ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। दरवाजा पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसी मकान मालिक व परिजन मौके पर पहॅुच गए। जहॉ किशोर दरवाजा खोलकर मौके से भाग निकला। वहीं मासूम ने आप बीती अपनी मॉ को बताई। घटना को लेकर मासूम की मां ने मंगलवार सुबह थाना तालकटोरा पर किशोर के खिलाफ छेडछाड़ का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है।तालकटोरा पुलिस द्वारा आरोपी किशोर को अपनी कस्टडी में लेकर आगे कि कार्यवाही कि जारही है।