सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज पर मचा हडकंप,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली परिसर में बने आरक्षी बिल्डिंग में दो दिन पूर्व बीती 19 सितम्बर को भीख मांग रही महिलाओं ने झाडफूक के बहाने थाना परिसर में रह रहे आरक्षी की बेटियों से हजारों की नकदी सहित गुल्लक में रखे रूपये गुल्लक सहित लेकर फरार हो गई। जिसका मैसेज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हरकत में आई स्थानीय आलमबाग पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज महिलाओं की तलाश में जुटी है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि मूल रूप से रायबरेली निवासी छोटेलाल दुबे अपनी दो बेटियों प्रिया व प्रियंका के साथ आलमबाग कोतवाली परिसर में बने मकान में बने मकान में रहते हैं जबकि पत्नी मूल आवास रायबरेली में रहती है | छोटेलाल वर्तमान मे सरोजनीनगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। जबकि उनकी दोनों बेटियां मेदांता अस्पताल में नर्स की पढाई कर रही है। वही पीड़ित सिपाही छोटेलाल के अनुसार बीते 18 सितम्बर की दोपहर हरे रंग का चादर लेकर भीख मांगने करीब आधा दर्जन महिलाओं की टोली आ गई और परिसर में भीख मांगते माँगते हुए उनके कमरे पर पहुँच गई और उनकी बेटियों को झाडफूक के बहाने चादर उढा 15 सौ रूपये की नकदी सहित घर में रखा गुल्लक जिसमे करीब पांच छः हजार रूपये जमा होंगे लेकर फरार हो गई। फिलहाल आलमबाग पुलिस मामला वायरल होने पर जाँच कार्यवाही में जुट गई है |