मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहा क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय राहुल का शव रविवार की सुबह निगोहा के निकट मस्तीपुर टिकरा गांव स्थित रेलवे लाइन पर मिला जिसकी पहचान निगोहा क्षेत्र के शेखन खेड़ा मजरा उतरांवा के रूप में हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों ने बताया कि राहुल शनिवार को त्यौहार मनाने के लिए लखनऊ शहर गया हुआ था जो देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो देर रात तक काफी खोजबीन की गई , रविवार की सुबह सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा है , पहुंचने पर देखा तो जिसकी पहचान मेरे बेटे राहुल के रूप में हुई वही परिजन सहित ग्रामीणों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डालने की बात कही है । निगोहा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि एक 20 वर्षीय युवक का शव रेलवे ट्रैक पर है मौके पर पहुंचकर परिजनों को शव की शिनाख्त कराते हुए पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।