ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज ब्लाक में बुधवार को पूर्व में जारी एजेंडा को लेकर क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने किया | बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में उमाशंकर वर्मा भी उपस्थित रहे क्षेत्र पंचायत की इस बैठक में तमाम विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई बैठक में खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा विगत बैठक में की गई कार्यवाही की पुष्टि करते हुए एवं गत वर्ष कराए गए कार्यों एवं उस पर व्यय की जानकारी भी दी गई| इसके साथ वर्तमान वित्त वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मांगा गया बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वच्छ पेयजल मिशन के हर घर पानी अभियान में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया जिसे सहायक अभियंता जल निगम द्वारा दूर करने का आश्वासन देते हुए जल्द निस्तारण कराये जाने के लिए कहा गया खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी| बैठक में ब्लॉक प्रमुख के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा समाजसेवी संतोष रावत राजकिशोर राजू खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव संयुक्त खंड विकास अधिकारी अमित सिंह सहायक अभियंता जल निगम सुरेंद्र प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कनौजिया सप्लाई इंस्पेक्टर खाद्य एवं रसद विभाग सत्यम मिश्रा सहित ग्राम पंचायत के प्रधान एवं वार्डों के क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे|