ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। गोविंदपुर के मजरा कोराना गांव में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत की लखनऊ जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई , जिसमे क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उ.प्र. डा० प्रमोद पांडेय ने मुख्य रूप से उद्बोधन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अनिल खरे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव आशुतोष मिश्र द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में संगठन के परिचय के बारे में प्रांतीय स्वर्ण जयंती समारोह समिति के संयोजक डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि हमारा संगठन 1974 से ग्राहक हित में कार्य कर रहा है तथा 15 दिसंबर से 30 दिसम्बर ग्राहक जागरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। संगठन के लखनऊ जिला ईकाई के संयोजक अच्युतानंद पाठक ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी उन्होंने कहा कि ग्राहक राजा है वह चाहे तो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के माध्यम से संगठित होकर पेट्रोल पंप पर होने वाली ठगी, नापतोल में धोखा, खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि को रोक सकता है ग्राहकों को खरीदारी में समझदारी रखनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया संयोजक अशोक तिवारी, प्रधान ललित शुक्ला,उमेश तिवारी , सतीष शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।