Breaking News

बबीना में ग्राम भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

 

 

खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी

 

कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जय घोष के साथ सोमवार को गांव का भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया विसर्जन के पहले बबीना के भिन्न भिन्न मार्गों पर गणेश भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई विसर्जन जुलूस में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते रहे और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते रहे बबीना के कारश देव बाबा रहुनिया के मैदान से जुलूस शुरू होकर पूरे गांव में जगदीश मंदिर बड़ी माता मंदिर बस स्टैंड बाल्मिक मंदिर होते हुए विसर्जन के लिए ले जाया गया गणेश चतुर्थी के मौके पर बबीना में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी जिसमें कारश देव मंदिर रहुनिया मैदान में नौ दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन रहा रात्रि जागरण का आयोजन रहा श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया भक्तों की धूम रही इस दौरान गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई सोमवार की सुबह सभी पंडालों में हवन पूजन के बाद नगर भ्रमण कर प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया शोभा यात्रा में अबीर गुलाल के साथ गणपति बप्पा मोरिया के गानों पर गणेश भक्त जमकर थिरके श्रद्धालुओं ने नम आंखों से प्रतिमाओं को विसर्जित किया पुलिस की सुरक्षा चप्पे चप्पे में रही थाना अध्यक्ष प्रभात सिंह के नेतृत्व में अपने दल बल के साथ शोभा यात्रा में मौजूद रहे इस दौरान गणेश विसर्जन में भक्त सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!