खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने चोरी की छः मोटर साइकिलों की बरमादगी के साथ दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त किरन यादव से मिली जानकारी के अनुसार गोसाईगंज एस एच ओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे स्थानीय पुलिस टीम द्वारा राघवेंद्र रावत उर्फ पिंटू (30) पुत्र राम आजीवन निवासी बेगरिया रोहित वर्मा उर्फ गब्बर (22) पुत्र रामफेर निवासी मलौली गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि तीसरा अभियुक्त हर्षित यादव उर्फ चीची पुत्र संतोष यादव निवासी बलिया खेड़ा (गोसाईगंज) अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने मे सफल हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से छः मोटर साइकिलें बरामद की गई। पुलिस के अनुसार रात के अभियुक्त सुल्तानपुर रोड पर स्थित कोडरा गांव के पास 14 सितंबर की रात को गाड़ियों को रोकने मुखबिर द्वारा दी गई। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक नरेंद्र कनौजिया पुलिस टीम के साथ पहुंचे पुलिस को देखते ही अभ्युक्तो ने भागने का प्रयास किया जिसमे दो को पकड़ लिया गया जबकि राघवेंद्र अंधेरा होने का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला। पूछ ताछ में अभियुक्तों ने अपने पास से बरामद की गई बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटर साइकिल को चोरी की होना कबूल किया। उसने यह भी बताया कि इस मोटर सायकिल की चोरी उनके भागे हुए हर्षित यादव ने की थी । उसने कहा कि वे लोग गाड़ी का चेचिस नंबर मिटाकर उसका प्रयोग कर रहे थे। पूछ ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने पास के खाली पड़े प्लाट में चोरी की मोटर सायकिल छिपा रखी थी। उसकी निशानदेही पर 5 मोटर साइकिलें बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।