Breaking News

जवाहरखेड़ा व गौसनगर में भेड़िया आने की अफवाह से ग्रामीणो में दहशत

 

 

(वनविभाग की टीम का दांवा गांव में आम जानवर के मिले है पदचिन्ह)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

मोहनलालगंज।निगोहां के

जवाहरखेड़ा गांव में भेड़िया आने की अफवाह से ग्रामीण एक सप्ताह से दहशह में है ओर शाम होते ही अपने बच्चो समेत घरो में कैद हो जा रहे है ओर अपने मवेशियो को बंद जगहो पर हिफाजत से बांध रहे है। शनिवार को निगोहा के गौसनगर में भी भेड़िया आने की अफवाह फैल गयी जिसके बाद इस गांव के लोग दहशत में आ गये।जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच की तो मौके पर मिले पदचिन्ह भेड़िये के नही निकले।वनविभाग की टीम ने ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो मानने को तैयार नही हुये।

निगोहां के जवाहरखेड़ा गांव में एक सप्ताह पहले एक किसान का बछड़ा गायब हो गया,जिसके बाद कुछ दूरी पर खून सहित पंजों के निशान देखकर गांव के कुछ लोगो ने भेड़िया आने की अफवाह फैला दी,जिसके बाद पूरे गांव के लोग दहशत में आ गये। सूचना पाकर डिप्टी वन रेंजर अभिषेक चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पंजो के निशानो की जांच कर ग्रामीणों को बताया कि ये निशान भेड़िए के नही किसी कुत्ते के है।जिसके बाद भी निगरानी के लिये वनकर्मियो की टीम मौके पर लगा दी।ग्रामीण शंकर ने दो दिन पहले ग्रामीणों को बताया की उसने भेड़िए को देखा और उनसे उनका सामना हुआ उसने उसे डंडे से भी मारा है।इसके बाद से गांव के लोग और दहशत में है। डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने बताया इसी तरह उतरावा के मजरा गौस नगर में शनिवार रात अंधेरे में किसी जानवर को देखकर भेड़िया आने की हवा फैला दी जिसके चलते ग्रामीण दहशत में आ गए सूचना पर बन विभाग की टीम मौके पर जिन पंजों को ग्रामीणों ने दिखाया वो पंजे बिल्ली के निकले वही गांवों के कुछ बुजुर्गो ने कहा रोजाना गांव में बाहरी अराजकतत्व आकर भेड़िया आने की अफवाह फैलाते है।

 

जागरूक रहे किसी अज्ञात जानवर के दिखने पर सूचना दे…

डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी ने दोनो गांवों की अलग अलग बस्ती में जाकर लोगो से बात कर अपना नंबर दिया और ग्रामीणों को जागरूक किया भेड़िया जैसा कोई जानवर इलाके में नही है परेशान न हो और गांव में आने वाले किसी बाहरी के बहकावे में न आए यदि किसी अज्ञात या हिंसक जानवर को देखे तो तुरंत सूचना दे रात बन टीम आप लोगो के साथ है।वही डिप्टी रेंजर अभिषेक ने कहा अफवाह फैलाने वाले चिन्हित किया जा रहा है।जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!