खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता
बाराबंकी। जनपद की राम सनेही घाट तहसील में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत शाखा बाराबंकी द्वारा रविवार को जेबीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों से संबंधित 1600 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल ने दीप प्रज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएमओ के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख तथा हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तराखंड, देहरादून के कुलपति डॉ एमएलबी भट्ट, प्रदेश के खाद एवं रसद आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा, सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, संघ के विभाग संघसंचालक, अयोध्या विभाग श्री गंगा बख्श सिंह, नमो के प्रांतीय सचिव डॉ शिवम् तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। उपस्थित चिकित्सकों, कर्मचारियों, मरीजों एवं परिजनों को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि एनएमओ द्वारा जनहित में एक बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया जा रहा है। जनपद शाखा ने अपने गठन के मात्र एक वर्ष के अंतराल में ही उल्लेखनीय प्रगति की है। जिसका परिणाम लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन है। उन्होंने अयोध्या में आए दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के लिए एक चिकित्सा शिविर आयोजित करने का आह्वान किया। एनएमओ के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख तथा उत्तराखंड चिकित्सा विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति डॉ एमएलबी भट्ट ने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीबों तथा निर्धन मरीजों का निःशुल्क इलाज करके उन्हें कष्ट से मुक्ति दिलाना है। हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा है। उन्होंने आगे बताया कि हमारे संगठन मंत्र में स्पष्प उल्लेख है कि न तो हमें राज्य की कामना है, न स्वर्ग की कामना है। केवल दुःख से पीड़ित प्राणियों का दुःख हरने की कामना है। स्वास्थ्य शिविर में फिजीशियन डॉ रंजय गुप्ता, आर्थोसर्जन डॉ अमित वर्मा,डॉ मनोज आर्या, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव साहू, बाल रोग विशेषज्ञ डा आई बी तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपमा टिबडेवाल, डा मयंक शुक्ला, डा विजय वर्मा के अलावा अन्य सभी विधाओं के वरिष्ठ चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के जिला कार्यवाह वेद प्रकाश, सह जिला कार्यवाह संजय, जिला प्रचारक अजय, जिला व्यवस्था प्रमुख शिवेंद्र, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख शैलेंद्र प्रताप, जिला मार्ग प्रमुख राजेश, जितेन्द्र शर्मा, मनीष गोस्वामी, सुधाकर वर्मा, अखिलेश कुमार सहित 50 से अधिक पैरामेडिकल कर्मचारियों, जेबीएस कॉलेज की नर्सिंग छात्राएं तथा अन्य कर्मचारी, मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।