ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचू पुरवा में शुक्रवार की देर शाम एक मकान पर लुटेरों ने हमला कर दिया। चार लुटेरों ने मकान के पिछवाड़े की दीवार फांदकर घर में घुसने का प्रयास किया और गृहस्वामिनी की कनपटी पर तमंचा तान दिया। लूटपाट के दौरान लुटेरों ने घर से लाखों रुपए का माल समेट लिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है पकड़े गए दो आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद अन्य की निशानदेही पर ले जाने के दौरान ही पुलिस से मुठभेड़ हो गई, इसमें दो बदमाश घायल हुए हैं। बता दे की जानकारी के अनुसार, नगर के लखनऊ मार्ग चौराहा स्थित मोहल्ला नौनिहालगंज निवासी गोपी कृष्ण गुप्ता का पुत्र प्रियांशु गुप्ता हाल ही में पंचू पुरवा में एक नया मकान बना कर रहने लगा था। इसके साथ ही उसने अपने घर में बनी दुकानों में व्यापार भी शुरू किया था। शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बदमाश मकान के पिछवाड़े की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। घर में घुसते ही एक लुटेरे ने पूनम गुप्ता की कनपटी पर तमंचा तान दिया। इसके बाद अन्य तीन लुटेरों ने अलमारी और संदूकों को खंगालते हुए लाखों रुपए का जेवर और अन्य मूल्यवान सामान लूट लिया। लूटपाट के बाद लुटेरों ने सदरी दरवाजा खोलकर पड़ोसी ग्राम सहन की ओर भागने का प्रयास किया। भागने से पहले उन्होंने मकान के मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी। जिससे घर के अंदर मौजूद पूनम गुप्ता और सूरज को बाहर निकलने में कठिनाई हुई। घटना के बाद बांगरमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की थी ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए दो बदमाश अंशु पाल निवासी न्यू कटरा थाना बांगरमऊ अभिषेक निवासी पन्नी टोला को हिरासत में लिया शनिवार की सुबह उनकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस जा रही थी इसी दौरान दोनों बदमाश भागने लगे जिस पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस में अंशु पाल और अभिषेक के पैर में गोली मारी है और उन्हें घायलवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर बांगरमऊ राजकुमार सरोज को घटना में लापरवाही के प्रति निलंबित कर दिया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोषियों को बख्शा नही जाएगा।



