लखनऊ: वार्षिक चुनाव में वकीलों की सरगर्मी बढ़ती जा रही है जिसको लेकर आज सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज लखनऊ बार एसोसिएशन से कोषाध्यक्ष पद के प्रबल प्रत्याशी अरुण कुमार गिरी (हेमू) ने नामांकन किया। उनके समर्थन में राजस्व बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महामंत्री राजीव कुमार मिश्र एडवोकेट, पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन लखनऊ से महामंत्री पद की प्रत्याशी ज्योति शुक्ला एडवोकेट, व्यापार मण्डल यहियागंज लखनऊ के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र अवस्थी (धीरू), राम किशोरी शुक्ला एडवोकेट, पूर्णिमा बाजपेई एडवोकेट, निखत अनवर एडवोकेट, शबनम एडवोकेट, मोनिका सिंह एडवोकेट, मधुलिका यादव एडवोकेट, मनीष त्रिपाठी एडवोकेट, अमित तिवारी एडवोकेट, पुनीत पाण्डेय मोना एडवोकेट, राहुल त्रिपाठी एडवोकेट, शिवम त्रिपाठी एडवोकेट, निरुपमा मिश्रा एडवोकेट सहित सैकड़ों सम्मानित अधिवक्ता गण मौजूद रहे। लखनऊ बार एसोसिएशन के प्रत्याशी अरुण कुमार गिरी (हेमू) ने सभी नामांकन अवसर पर समर्थन में आए अधिवक्ताओं व सम्मानित सदस्यों का आभार जताया साथ ही अपने सभी अधिवक्ता साथियों से निवेदन किया है कि सेवा भाव से अधिवक्ता हित के लिए वह कार्य करेंगे। 22 जुलाई को होने वाले इस चुनाव में उन्हें प्रोत्साहन एंव सहयोग प्रदान किया जाए।
एल्डर्स कमेटी चेयरमैन के मुताबिक लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष मध्य , कनिष्ट उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य एवं कनिष्क कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर चुनाव होगा।
