उन्नाव, । असोहा थानाक्षेत्र के भाऊमऊ निवासी 55 वर्षीय महिला को ईंट मारकर मरणासन्न कर उससे जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है, जिसके बाद उसे कारावास की सजा सुनाई गई है। भाऊमऊ निवासी रूपरानी उर्फ शांति 55 को घर के अंदर घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने ईंट मारकर मरणासन्न कर नाक की कील व पायल लेकर भाग गया था। रूपरानी के भाई रमाशंकर ने उसके देवर के बेटे सोनू के खिलाफ तहरीर दी थी। एसआइ सर्वेश राणा ने तहरीर के आधार पर सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिस पर सोनू ने आरोप स्वीकार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वह शराब के नशे में था और रूपरानी के घर घुसकर पीछे से ईंट से हमला कर मरणासन्न कर नाक की कील व पैर में पहने पायल लेकर भाग गया था। वह पहले भी कई बार महिला से रुपयों को लेकर झगड़ता रहता था। सीओ पुरवा विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा कर दिया गया है। आरोपित सोनू को जेल भेजा गया है। जबकि घायल महिला का बछरावां स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि घटना के दूसरे दिन ही सोनू का घटना में हाथ होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस द्वारा सर्विलांस पर लगाए गए नंबर से मिले सबूत व ग्रामीणों के बयान से हमला करने के पीछे सोनू का ही हाथ होने के पर्याप्त सबूत मिले थे।