खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर । क्षेत्र के निवासी ने पशु बाड़ा में जानवरों के लिए चारा एवं भूसा की सप्लाई का भुगतान न किए जाने पर उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर भुगतान कराने तथा विधिक कारवाई की मांग की है।
ब्लाक सिधौली के ग्राम बहादुरपुर मजरा कसांवा निवासी अजय कांत शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ला ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी को एक शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी वर्ष 2021 से गो वंश आश्रय स्थल में चारा एवं भूसा की सप्लाई का ग्यारह लाख रुपया बकाया है। पीड़ित ने कई बार ग्राम पंचायत कसांवा प्रधान तथा पंचायत सेक्रेटरी से भुगतान के लिए कहा और ये भी कहा कि हम भी दूसरे लोगों से चारा एवं भूसा खरीदकर गो वंश आश्रय स्थल पर सप्लाई देते हैं।
वह लोग हमसे पैसे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उसका आज भी गो वंश आश्रय स्थल पर दी गई सप्लाई भूसा का स्टाक लगा हुआ है।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया है कि विपक्षी प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी द्वारा धोखे से व साठ गांठ करके चारा एवं भूसे का भुगतान निकाला जा चुका है। विपक्षी प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी पीड़ित द्वारा दी गई चारा एवं भूसा की सप्लाई का पैसा मिलीभगत से हड़प लेना चाहते हैं।
पीड़ित ने ग्राम पंचायत प्रधान कसांवा तथा पंचायत सेक्रेटरी उपरोक्त धनराशि दिलवाने तथा विधिक कारवाई की मांग की है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रमेश कुमार का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि जब आमने सामने होगे तब बात होगी।
इस संबंध में एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी से बात करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।