Breaking News

नेशनल हाईवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े दोनों ट्रक चालकों की मौत

 

खबर दृष्टिकोण

महोली /सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर बुधवार को एक ट्रक व कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

कारीपाकर गांव के पास मंगलवार देर रात शाहजहांपुर से सीतापुर जिला मुख्यायल की तरफ गलत दिशा में एक कंटेनर जा रहा था। जिसकी शाहजहांपुर की तरफ जा रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गलत दिशा में जा रहा कंटेनर पलट कर दूसरी साइड में जा गिरा। जिसमें कंटेनर चालक बागपत निवासी संजीव 45 वर्ष की मौत हो गई।

खलासी अरशद मामूली रूप से चोटिल हुआ है। जबकि ट्रक चालक बरेली के गौसगंज बम्हौरा निवासी महावीर सिंह 35 वर्ष की भी मौत हुई है। खलासी बदायूं निवासी अनिल 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से हाईवे से किनारे किया है।

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इंस्पेक्टर विनोद मिश्र ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वाहनों को कब्जे में लिया गया है।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!