अन्य सात साथी जालसाज़ों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
संवाददाता आनंद गुप्ता
खबर दृष्टिकोण
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट की गोमती नगर पुलिस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के 48 करोड़ रुपए के स्मारक घोटाले में राइट पे सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सतीश चंद्र पांडे को आज ताज होटल के पास से गिरफ्तार किया है । राइट पेय सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर सतीश चंद्र पांडे द्वारिका सेक्टर 12 नई दिल्ली का रहने वाला है। इसके खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्मारक , संग्रहालयों, संस्थानों उपवनों पार्कों आदि के मुख्य प्रबंधक पवन कुमार गंगवार ने 19 सितंबर 2021 को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में लखनऊ विकास प्राधिकरण के लेखाधिकारी संजय सिंह को भी नामित किया गया था । 48 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े में गोमती नगर पुलिस ने कल ही संजय सिंह सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें से राइट पेय सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सतीश चंद्र पांडे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया । पवन कुमार गंगवार के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि लेखाधिकारी संजय सिंह के साथ मिलकर शैलेंद्र सिंह शैलू ने अपने अन्य साथियों के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की रोशनाबाद शाखा में विभाग के 48 करोड़ रुपए जमा करा कर उन्हें राइट पे सर्विस के एकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कराए गए और बाद में 38 करोड़ रुपए की 19 एफडी बनवा कर संजय सिंह को सौंपी थी बाकी बचे 10 करोड़ रुपयों को राइट पेय सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सतीश चंद्र पांडे ने हड़प लिया था। पुलिस ने इस बड़े फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सच्चाई परत दर परत खुलती चली गई और घोटाले बाजों के चेहरे भी बेनकाब होते चले गए । पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सोमवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया और आज जालसाज कंपनी के जालसाज डायरेक्टर सतीश चंद्र पांडे को भी गिरफ्तार कर एक कार व अन्य कागजात बरामद कर लिए हैं।