खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभी तक की गयी कार्यवाहियों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि थाना दिवस में जो भी गम्भीर मामले है, उनका निस्तारण किया जाये तथा थाना दिवस में जो भी मामले आयें, उनका निस्तारण उसी समय सुनिश्चित किया जाये। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों की फिटनेस संबंधी जानकारी लेते हुये एआरटीओ को निर्देश दिये कि कोई भी अनफिट वाहन न चले, यह सुनिश्चित किया जाये। ई-रिक्शा के रूट के संबंध में जानकारी ली। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने अभी तक की गयी कार्यवाहियों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों पर कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अवैध टैक्सी स्टैण्ड एवं अवैध पार्किंग स्थलों पर की जा रही वसूली पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध टैक्सी स्टैण्ड जो हटाये गये हैं, उनको देख लें कि पुनः चालू न हो गया हो।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक डा प्रवीन रंजन, एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी सहित संबंधित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।