खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर । बुधवार को जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी का अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के पद पर स्थानान्तरण किया गया है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में पुलिस लाइन कुशीनगर के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक का जनपद से स्थानान्तरण होने पर सभाकक्ष में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके कार्यकुशलता, नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए पुष्प माला पहनाकर, प्रतीक चिह्न /मोमेन्टो एवं उपहार भेंट कर मंगलमय उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावुक विदाई दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थानों के थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक तथा अन्य शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।