खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज, कुशीनगर । जनपद में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार-बुधवार की रात्रि दो पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पशु तस्कर घायल हुए व गिरफ्तार कर लिए गए। मामले पर जानकारी देते हुए कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते रात्रि थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व साईबर थाने की संयुक्त टीम द्वारा गाजीपुर बैरियर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले रुक कर लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वे घायल हो गए। दरअसल वे दोनों पशु तस्कर है जिनकी पहचान थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत लाल मोहम्मद अंसारी उर्फ लालू अंसारी व असगर अली हैं। घायल दोनों आरोपियों दवा इलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया था। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो एनएच 28 के रास्ते गोवंशीय पशुओं को वाहनों में क्रुरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर गो-तस्करी का कार्य करते है। दोनों तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी की आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
