लखनऊ खबर दृष्टिकोण। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह विशेष समुदाय के लोगो ने अनावशयक रूप से एक दूध विक्रेता संग जाती सूचक गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया जिससे दूध विक्रेता के सर पर गंभीर चोटे आ गई और खून से लथपथ हो गया। इस दौरान हमलावरों ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित ने हमलावर के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मारपीट धमकी व गाली गलौज समेत एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहनलालगंज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम हुलासखेड़ा निवासी सोम प्रकाश पुत्र राजाराम गुरुवार सुबह लगभग 8 :00 बजे हुलासखेड़ा में स्थित अपनी दुकान खोलकर दुध ले रहा था तभी विपछी जान मोम्मद पुत्र कल्लू निवासी हुलासखेड़ा ने बिना किसी बात के जाती सूचक गाली दी मना करने पर डंडे से मेरे सिर पर वार कर दिया जिससे पीड़ित के सिर पर गहरी चोट आई खून से लथपथ हो गया इस दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट धमकी व गाली गलौज समेत एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
