Breaking News

ज्ञापन देने गए किसान नेताओं से तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप

 

खबर दृष्टिकोण

सिधौली/ सीतापुर। भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन द्वारा बैठक का आयोजन कर तहसीलदार को ज्ञापन देने गए थे। तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहसील गेट के सामने रास्ता जाम कर नारेबाजी की। 

भारतीय किसान यूनियन द्वारा मासिक बैठक डाकबंगला में की गई। बैठक में सर्वसमत्ति से आम जनमानस की समस्याओं से संबंधित 36 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंपने तहसील पहुंचे तहसीलदार मौके पर न मिलने पर किसान नेताओं ने फोन पर बात की पर बात बिगड़ जाने पर किसान नेता तहसील गेट के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस बीच साप्ताहिक बाजार होने के कारण तहसील मार्ग पर भीषण जाम लग गई। कुछ समय पश्चात् नायब तहसीलदार शशिबाला मौके पर पहुंच कर किसान नेताओं की मान मनौव्वल कर उनसे वहीं पर ज्ञापन लेकर समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।

किसान नेता रोहित सिंह ने बताया कि कस्बा की समस्या सहित क्षेत्र की कुल 36 सूत्री समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे कस्बे की गुरुद्वारा होते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग तक दर्ज खतौनी रास्ता है पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर मनमाने तरीके से निर्माण करा लिया गया है। राजस्व व नगर पंचायत टीम द्वारा पैमाइस व निसानदेही का कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर पंचायत को आदेशित कर अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया जाए ताकि मार्ग पर निकलना सुगम हो सके। इसी तरह कंदूनी स्थित रेडिको खेतान कंपनी का प्रदूषित जलबहाव क्षेत्र के किसानों व जानवरों के रोग पैदा कर रहा है।तथा आस पास के गांवों में मक्खियों का प्रकोप बढ़ा है साथ ही सड़क पर कंपनी के बड़े बड़े कंटेनर खड़े होने से यातायात में काफी असुविधा हो रही है।

स्थलीय जांच कर कारवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई मांगे रखी गई है। किसान नेता रोहित सिंह ने ये भी बताया कि एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी ने फोन पर बताया है कि गुरुवार को संबंधित अधिकारियों को बुलाकर मांगों का निस्तारण कराया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!