खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर । तहसील क्षेत्र के ग्राम फतेहनगर निवासी प्रभाकर पांडेय पुत्र हरिदत्त पांडेय ने जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि विकासखंड मछरेहटा के सूरजपुर चौराहे पर नर्सरी से लेकर इंटर मीडिएट तक कई विद्यालय गैर मान्यता के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं । इन विद्यालयों के संचालकों द्वारा छात्र छात्राओं के भविष्य को अंधेर मय किया जा रहा है । उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है । इन विद्यालयों में पंजीकृत छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने जब पता किया तो उन्हें यह बताया गया कि यहां विद्यालय के साथ कोचिंग सेंटर भी संचालित किया जा रहा है । आपको बता दें कि प्रकाश एकेडमी सूरजपुर चौराहा , प्रकाश एकेडमी ग्राम बिठौरा , तथा दिव्या विद्यालय सूरजपुर चौराहा आदि कई बिना मान्यता के विद्यालय यहां पर तैनात खंड शिक्षाधिकारी के संरक्षण में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं । अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को किस विद्यालय द्वारा मार्कशीट और टीसी दी जाती है । इस विद्यालय में पंजीकृत छात्र छात्राओं के अभिभावको का आरोप है कि यहां पर अवैध रूप से संचालित सभी विद्यालयों की जांच कराकर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाय । ताकि नन्हे मुन्ने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके ।
