खबर दृष्टिकोण तौहीद मंसूरी
मोहम्मदी-खीरी। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार हो रही चोरियो से क्षेत्रवासियो में खासा खौफ नजर आ रहा है। पूरे क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है जिनकी शिकायत भी पुलिस से की जाती है परन्तु कोतवाली पुलिस इन चोरो के विरूद्ध सक्रिय नजर नहीं आ रही है जिस कारण नगर में हो रही एक भी चोरी का खुलासा आज तक नही हो सका।
कोतवाली क्षेत्र में चोरो के हौसले खासे बुलन्द है और वो एक के बाद एक चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है और पुलिस के हाथ इन शातिर चोरो तक नहीं पहुंच पा रहे है। बीती रात इन शातिर चोरो ने कोतवाली क्षेत्र ग्राम गुलरिया परवस्त नगर में प्रधानमंत्री आवासो में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया। बीती रात ग्राम गुलरिया परवस्त नगर निवासी सत्यपाल पुत्र उजागर के मकान के पीछे से दीवार को काटकर यह शातिर चोर एक सोने का पैंडल, पायल, कमर बिछुआ, झाले, टीका जिसकी कीमत लगभग डेढ लाख रूपयो सहित 16 हजार रूपयो को चोर चुरा लेने के उपरान्त इसी गांव में राजकुमार पुत्र रामभजन के मकान को पीछे से काटकर दो जोड़ी चांदी की पायल, कुन्डल, कमर बिछुआ, झाले पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया उसके बाद यह शातिर चोर चन्द किशोर के यहां पहुंचे और उसके मकान की आधी दीवार काट भी डाली थी कि गांव में जगहर हो जाने पर यह शातिर चोर वहां बिना चोरी किये ही भाग गये। बताते चले कि दो दिन पूर्व भी इन शातिर चोरो ने ग्राम गारबपुर के पंचायत भवन को अपना निशाना बनाया था जहां से यह शातिर चोर इन्वेटर बैटरा चुरा ले गये थे जिसकी सूचना ग्राम प्रधान मो0 साबिर द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी थी परन्तु कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से इन चोरो को हौसले बुलन्द हो गये और इन शातिर चोरो ने बीती रात ग्राम गुलरिया परवस्तनगर में चोरी की तीन घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त एवं सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिये है।