लखनऊ,अपराध एवं अपराधियों को लेकर लगातार अलीगंज पुलिस सक्रियता से कार्य कर रही है इसी को लेकर अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव व अलीगंज क्राइम टीम देर रात क्षेत्र में लगातार गश्त कर पर रहते हैं, ताकि क्षेत्र में चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. इसी को लेकर देर रात अलीगंज पुलिस भ्रमण पर निकली थीं तभी दो संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी जिसके बाद उन दोनों युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे तब पुलिस ने दोनों युवको रोक कर पकड़ा एवं तलाशी लेना शुरू किया तो उन दोनों के पास से दो नाजायज देसी तमंचा 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस 315 बोर की बरामद हुई .जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को पकड़कर थाने ले गई गहन पूछताछ पर उन दोनों ने बताया कि वह दोनों वाहन वाहन चोरी करने की फिराक में थे और घटना को रात में ही अंजाम देने वाले थे . घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अभियुक्त अकबर गाजीपुर से वंचित हैं तथा इनमें से एक पर 25000 का इनाम भी घोषित था. ये दोनों गाड़ी चोरी करने के इरादे से क्षेत्र में टहल रहे थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर इन दोनों को पकड़ लिया जिससे चोरी की एक बड़ी घटना होने से बच गईं.