खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर । बीते दिनों दो युवतियों को फायरिंग करते हुए उठा ले जाने के मामले में दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें घायल दोनों आरोपियों को चिकित्सा उपरांत मंगलवार को जेल भेज दी गई।
दरअसल मामला जनपद के थाना क्षेत्र रामकोला की है जहां पर सोमवार की रात्रि में फायरिंग कर 02 युवतियों को उठा ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 02 घण्टे के अन्दर दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर 06 आरोपियों को जेल भेज दिया था तथा 02 आरोपित फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में टीमें लगायी गयीं थीं। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया रामकोला थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों की होने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सघन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परोरहा नहर के पास 01 काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार 02 लोग आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।
बताया कि जबाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी जिससे वे घायल हो गये जिनकी पहचान निसार अंसारी व आदित्य साहनी के रुप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया उनके कब्जे से 02 अदद अवैध नजायज पिस्टल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई। इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना रामकोला और कप्तानगंज पर सुसंगत धाराओं में कई मामले पंजीकृत हैं गिरफ्तारी वह बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमे के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दी गई। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस मामले में अभी तक कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई है जिनमें निसार अंसारी, आदित्य साहनी, नागेन्द्र यादव, अश्वन सिंह, कृष तिवारी, आर्थक सिंह, अजीत सिंह व डा0 विवेक सेठ शामिल हैं।
