आलमबाग |
आलमबाग के राम नगर स्थित कृष्णा देवी गर्ल्स डिगी कालेज के प्रांगण में शनिवार सुबह स्कूल प्रबंधन टीम द्वारा वृक्षारोपण के साथ-साथ उसके प्रति जागरूकता
पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पेड़ों से वायु, वायु से आयु’ विषय पर वृक्षारोपण तथा गमला रंग-रोगन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर संयुक्ता भाटिया व विशिष्ट अतिथि रेखा भटनागर पार्षद गुरु नानक नगर वार्ड एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सारिका दुबे ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं
दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व से छात्राओं को अवगत कराया और कहा कि जितनी जागरूकता होगी उतना ही कार्य उत्तम होगा। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने पौधा रोपण व गमला रंग रोगन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे जिसमें प्रथमस्थान पर अंजू कुमारी, बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर तबस्सुम परवीन, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रही मुख्य अतिथियों द्वारा बतौर निर्णायक मण्डल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।