खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार श्रीवास्तव
बाराबंकी। जिले के रामसनेहीघाट तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के फरियादियों की भारी भीड़ जुट गई। सुबह 10 बजे से ही फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इंतजार कर रहे थे। लगभग 11:45 बजे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तहसील पहुंचे और लोगों की शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार न दौड़ाया जाए और न ही किसी मामले में लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर उचित रूप से किया जाए। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सहित तहसील और जिला स्तर के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।