खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कुशीनगर । मामला जनपद के थाना बरवापट्टी क्षेत्र का है जहां फर्जी गोदनामा के आधार पर बच्चा देने का मामला प्रकाश में आया है। कुशीनगर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को घटना स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा परिवार के लोगों से बात-चीत कर स्थिति की जानकारी ली।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए बच्चे को सकुशल रात में जब यह सूचना प्राप्त हुई तो पूरी रात अभियान चलाकर के बच्चे को बरामद कर लिया गया और उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही साथ इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराकर 05 लोगों को अभी तक पकड़ लिया गया है। इसमें जो एक बिचौलिया अमरेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया है और साथ ही जिसको बच्चा दिया था भोला यादव उसको भी पकड़ लिया गया है। आगे बताया कि मामले में एक फर्जी महिला क्लीनिक डॉक्टर बन के जो इसमें शामिल थी तारा कुशवाहा उसको भी पकड़ा गया है और कुल 05 लोगों की इसमें गिरफ्तारी हुई है और इसमें विधिक कार्यवाही करायी जा रही है। इसमें एक सिपाही का भी नाम आया था उसको भी तत्काल कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। फिलहाल इस प्रकरण में 05 लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
