पुलिस ने विवाहिता के देवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा
मुजफ्फरनगर, । चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर अंडरपास के निकट गंग नहर में समाई वैगनआर कार से बरामद हुए गुलबहार के शव के मामले का मंगलवार को रतनपुरी पुलिस ने राजफाश किया है। विवाहिता की उसके पति बाबर व देवर निवेदन सोते समय तकिए से मुंह दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने विवाहिता के देवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस पूछताछ में अभियुक्त नावेद हसन ने बताया कि 6 मार्च को दहेज की मांग को लेकर गुलबहार और उसके भाई बाबर हसन के बीच नोकझोंक हो गई थी। बाबर मेरठ में क्लीनिक खोलना चाहता था, लेकिन आर्थिक तंगी आड़े आ गई। इसके लिए गुलबहार पर दबाव बनाकर 10 लाख रुपये और डस्टर कार मांग रहे थे। गुलबहार इसका विरोध कर रही थी। विवाद के दौरान गुलबहार ने उसके भाई बाबर को थप्पड़ मार दिया था। इससे आजिज आकर सोते समय तकिया से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। 7 मार्च की सुबह स्कूल छोड़ने के बहाने कार को गंगनहर में डालकर हत्या को हादसा बनाने की योजना बनाई थी।गुलबाहर पुरकाजी क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिका थी। उसके पति बाबर मेरठ में ब्रह्मपुरी में चिकित्सालस चलाते है। 7 मार्च को देवर नावेद हसन गुलबहार को पुरकाजी के गांव हरिनगर विद्यालय में छोड़ने का बहाना बनाकर शव को कार में लाया था।