खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में थाना तालगांव, संदना, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, मानपुर तथा थानगांव की पुलिस टीमों द्वारा 10 वांछित वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अतीक पुत्र मोबिन निवासी ग्राम धरमपुर थाना तालगांव को गिरफ्तार किया है।
थाना संदना पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त संजीत उर्फ छोटू पुत्र मुन्नीलाल पासी निवासी झारिहापुरवा मजरा ढ़कहा थाना संदना तथा वारंटी धनीराम पुत्र बालकराम रैदास निवासी दक्षिण पट्टी मजरा कोरोना थाना संदना को गिरफ्तार किया है।
थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी हरिनाम पुत्र रामपाल निवासी अमीनाबाद थाना मानपुर अमरेन्द्र पुत्र कामता प्रसाद, सूबेदार पुत्र रामपाल निवासी उपरोक्त तथा वारंटी हरिशचन्द्र पुत्र रामभरोसे निवासी चम्पापुर थाना मानपुर को गिरफ्तार किया है।थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वाछित अभियुक्त राजू पुत्र स्व चुन्नन मिस्त्री निवासी नौरंगावाद थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा वारंटी पौवा उर्फ शिवकुमार पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम वम्भानपुरवा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया है। थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी किसुन पुत्र रामपदारथ निवासी भैसी थाना थानगांव को गिरफ्तार किया है।
