Breaking News

तहसील गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जद से वाहन चोर चुरा ले गया मोटर साइकिल

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । कोतवाली पुलिस की लचर कार्य शैली के चलते मिश्रित नगर क्षेत्र में वाहन चोरों का गिरोह लंबे समय से सक्रिय चला आ रहा है । गुरुवार को दिन में मिश्रित कोतवाली की नाक के नीचे तहसील चौराहा पर स्थित एक होटल के सामने से सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गए । वाहन स्वामी अपनी मोटर साइकिल की तलाश में जहां दर-दर भटक रहा है । वहीं घटना के दूसरे दिन दोपहर 1:30 बजे तक समाचार के लिखे जाने तक अपराध छुपाने में माहिर पुलिस ने घटना का पंजीकरण तक नहीं किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय के पीछे स्थित मोहल्ला रामनगर निवासी गौतम मिश्रा पुत्र रामाधार मिश्रा बीते गुरुवार को सायं 5 बजे किसी आवश्यक कार्य से तहसील चौराहा आए थे । और अपनी मोटर साइकिल काले रंग की सुपर स्प्लेंडर नंबर यूपी 34 एजे 1899 मनोहर होटल के सामने खड़ी करके चौराहे पर कार्य के लिए चले गए । इसी बीच कोई वाहन चोर तहसील गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों की जद से मोटरसाइकिल चुराकर चंपत हो गया । पीड़ित वाहन स्वामी ने घटित घटना की सूचना पीआरबी 112 पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने वाहन स्वामी से ही पूछताछ करके अपना पल्ला झाड़ लिया । घटना की सूचना पाकर थाना कोतवाली पुलिस भी चोरी गई मोटरसाइकिल की आवश्यक तलाश में कोई कदम नहीं उठाया । इतना ही नहीं नगर वासियों में आम चर्चा है कि नगर क्षेत्र में वर्षों के लंबे समय से तैनात आरक्षी कपिल कुमार और विनीत तथा रोजर नामक सिपाही जो हर समय डग्गा मार वाहनों के साथ रोड के किनारे ठेला , खुंचा लगाने वाले दुकानदारों के अलावा भूसा भरी ट्राली अवैध बालू खनन मिट्टी खनन भरी ट्रालियों से अवैध वसूली करने में ही मशगूल रहकर कस्बा इंचार्ज की इच्छा पूर्ति में लगे रहते हैं । अगर यह पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति सक्रिय होते तो भरे तहसील चौराहे से दिन दहाड़े मोटर साइकिल चोरी नहीं हुई होती । इतना ही नहीं इसके पहले नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कई दुपहिया वाहन चोरी हो चुके हैं । मिश्रित नगर निवासी संजय बाजपेई जो बीमारी के चलते बीते मंगलवार को दिन में 10ः30 बजे अपने खून की जांच कराने के लिए अस्पताल की लैब में गए थे । उनकी जेब में रखे 12 हजार रुपए गिरहकट निकाल कर चंपत हो गए हो गए थे । कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बावजूद भी अभी तक पुलिस ने अपराध का पंजीकरण नहीं किया है । और घटना का खुलासा भी नहीं किया है । नगर में हो रही दनादन वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पानी में कोतवाली पुलिस असफल दिखाई दे रही है । पुलिस की लचर कार्य शैली को लेकर नगर वासियों में घोर आक्रोश प्राप्त है । जिसकी तरफ जनपद के पुलिस अधीक्षक को गंभीरता से पहल करने की आवश्यकता है । ताकि महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर वाहन चोरों और गिरहकटों पर अंकुश लग सके ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!