Breaking News

मियाँगंज में क्षय रोगी खोजी अभियान में लगाई गई अठ्ठारह टीमें

 

ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव

उन्नाव देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश को 2025 तक टीबी से मुक्त बनाने के क्रम में सघन क्षय रोगी खोजी अभियान आगामी 9 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा जिसमें क्षेत्र में क्षय रोग से संबंधित मरीजों की खोज की जाएगी इस अभियान में ब्लाक मियाँगंज में 18 टीमें लगाई गई हैं जिसमें 54 आशाएं और चार सुपरवाइजर कार्य करेंगे जिसका प्रशिक्षण चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सरोज बाला व वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक राम प्रकाश यादव द्वारा दिया गया । वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक राम प्रकाश यादव ने जानकारी देते हुवे बताया अगर किसी रोगी को दो सप्ताह से अधिक खांसी बलगम का आना बलगम के साथ में खून का आना रात्रि के समय एकदम से पसीना आना वजन का काम होना भूख न लगना आदि लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच कराए टीबी रोग का इलाज व जांच पूर्णतया निःशुल्क है इस अभियान के द्वारा अगर कोई भी टीबी रोग का मरीज चिन्हित किया जाता है और उसका इलाज चालू होता है तो टीम को 600 रुपये इंसेंटिव के रूप में दिया जाएगा ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!