खबर दृष्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
इकाना स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल मैच को लेकर रुट डायवर्जन के चलते करीब 2 किमी तक लंबा जाम लगा। लोगो को घंटो जाम से जूझने के बाद अपने गतब्य तक पहुंच सके।
जानकारी के मुताबिक आईपीएल मैच में लोगो के एंट्री एचसीएल के बगल से इकाना की ओर जाने वाले रास्ते से दी जा रही थी। सकड पर आचानक वाहनों का दवाब बढ़ने के कारण लोगो को जाम से जूझना पड़ा। जाम के कारण लोगो को काफी समय तक जाम में फसा रहना पड़ा।
