ख़बर दृष्टिकोण सवांदता धीरज द्विवेदी
लखनऊ: तालकटोरा पुलिस, अपराध शाखा व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी आरोपित को हरियाणा यमुना नगर से धर दबोचा और नाबालिग किशोरी को भी सकुशल बरामद किया।
शुक्रवार अपराध शाखा प्रभारी शिवानंद मिश्रा के मुताबिक तालकटोरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को ठाकुरगंज न्यू हैदरगंज रिफा कालोनी निवासी गुड्डू उर्फ उस्मान बीते फरवरी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था। जिस पर किशोरी के परिजनों ने 10 फरवरी को तालकटोरा थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले की छानबीन तालकटोरा पुलिस कर रही थीं तालकटोरा पुलिस ने अपराध शाखा व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से मदद ली। तीनों टीम मामले की गहनता से जांच कर रही थी और आरोपित गुड्डू उर्फ उस्मान की लोकेशन हरियाणा यमुना नगर में ट्रेस हुई। लोकेशन ट्रेस होने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के उपनिरीक्षक सरफराज खान के नेतृत्व में टीम हरियाणा यमुना नगर रवाना हुई और स्थानीय पुलिस की मदद से बीते बुधवार को हरियाणा यमुना नगर विश्वकर्मा कालोनी से 25 हजार रुपए के इनामी गुड्डू उर्फ उस्मान को गिरफ्तार किया और किशोरी को भी सकुशल बरामद किया।तालकटोरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अपराधी गुड्डू उर्फ उसमान को भेजा जेल।