ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता
उन्नाव पुलिस के कई कारनामे में पहले भी उजागर हो चुके हैं जब पीड़ित अपने जिले के सक्षम अधिकारी के चौखट से निराशा ही हाथ लगी हो तब जाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगाई हो ताजा मामला उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र का है सोमवार को युवती अपने भाई के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंची और गांव के ही मौजूदा प्रधान पति द्वारा उसके परिवार पर किए गए जुर्म की दास्तान बताइ करीब दो माह पूर्व बीच रास्ते में रोक कर दबंगई के बल पर मौजूदा प्रधान पति कमलेश यादव ने दिन की उजाले में मेरे भाइयों पर लाठी डंडों से हमला किया था मैं बीच बराव को पहुंची तो मेरे साथ भी अश्लील हरकत की गई तब से लेकर अब तक कोतवाली अजगैन क्षेत्र अधिकारी हसनगंज और पुलिस अधीक्षक उन्नाव को पीड़िता की तरफ से कई बार लिखित शिकायत की गई जिले के सक्षम अधिकारियों के तरफ से पीड़ित और उनके परिजनों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला
उन्नाव पुलिस और उसकी कार्यशैली कैदे कानून सब खादी और खनक के आगे नर्वस दिखाई दे रही है 67 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी फरार चल रहा अभियुक्त कमलेश यादव को गिरफ्तार कर पाने में उन्नाव की अजगैन पुलिस सिर्फ परिवार के साथ अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है वहीं कोतवाली अजगैन में दबंग कमलेश यादव पर उन्नाव के विभिन्न थानो और स्थानी कोतवाली में एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं