ख़बर दृष्टिकोण:- जावेद खान
मोहम्मदी खीरी:- भारत में आज के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है कई जगहों पर छुट्टी होती है तो कुछ जगहों पर छुट्टी न करते हुए शिक्षक दिवस मनाते है बच्चे अपने गुरुजनों का सम्मान व उनको पुष्प व पुरुस्कार भेंट करते हैं शिक्षक दिवस भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितम्बर को हुआ था जिसको लेकर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे
इसी क्रम में मोहम्मदी ,शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मनोज खरे जी को जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा सम्मानित किया गया , विद्यालय के प्रबंधक अवनीश गुप्ता , .रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा० आशीष मिश्रा, डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय ,वैभव अवस्थी व समस्त विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य जी कोशुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।
