खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में एक खाताधारक ने सोसल साइट्स पर टास्क पूरी कर अत्यधिक कमाई के प्रलोभन में आकर हजारो रूपये गवां दिए | अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के न्यू इंद्रपुरी निवासी गौरव कुशवाहा पुत्र भगवान सिंह कुशवाहा के मुताबिक उनका बैंक खाता पीएनबी बैंक में है| कुछ दिन पूर्व उन्होंने सोसल मिडिया अधिक कमाई के लालच में आकर धोखाधड़ी का शिकार होते रहे टास्क पूरा करने के लिए यूपीआई माध्यम से कई बार में कुल 86 हजार रूपये उन्होंने निवेश कर दिए लेकिन न ही उनका मूल पैसा मिला और न ही मुनाफे का पैसा मिला | जिसपर पीड़ित खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | कृष्णा नगर पुलिस ने मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |