सूचना पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों से घंटो कड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आलमबाग रामनगर स्थित ट्रेंड्स शोरूम की चौथे तल के ऊपर छत पर रखे डीजी जनरेटर से शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया वहीँ छत पर रखे कपड़ो के गत्ते एवं असंख्य संख्या में पड़े हुए पन्नियों के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया वहीँ छत से धुएं का गुब्बार उठता देख बाजार में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना निकटम पुलिस चौकी को दे शोरूम कर्मियों लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने के प्रयास करने लगे लेकिन असफल रहे। वहीँ पुलिस की सूचना पहुंची आलमबाग की एक दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया आग विकराल हो जाने के कारण पीजीआई,नादरगंज एवं हजरतगंज से एक एक दमकल की गाड़ियां भेजा गया तब लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। वहीँ शोरूम स्टोर मैनेजर अर्जुन ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की। मौके पर पहुंचे सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में शार्ट सर्किट से आग लगना पाया गया है। आग विकराल होने में शोरूम की लापरवाही है कि छत पर पन्नियों एवं गत्तों का ढेर लगा रखा है शोरूम में लगे अग्निशमन यंत्र केवल दिखावटी है जिसकी जाँच कराइ जाएगी।