खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रविवार को एक कार सवार ने अशलील इशारे का विरोध करने पर आटो में टक्कर मार दिया। जिससे आटो क्षतिग्रस्त हो गई औ उसमें सवार महिला सहित बैठी सवारियां चोटिल हो गई। वही आरोपी कार चालक गाडी लेकर फरार हो गया। घटना की शिकायत पीडिता ने स्थानीय कृष्णा नगर थाने में पुलिस से की है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र निवासिनी अंजू देवी पत्नी प्रमोद कुमार के अनुसार रविवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने आवास से लूलू माल जा रही थी । उस दौरान कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित बाराबिरवा चौराहे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभद्र इसारा किया गया। जिसका विरोध करने पर उक्त लोग शान्त हुए। आरोप है कि कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति ने अपनी कार नम्बर यूपी 32 पी पी 4969 से आटो में जान लेवा टक्कर मार दी जिससे आटो में सवार पीडिता सहित कुछ लोग घायल हो गए और आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते पीडिता ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में कार नम्बर के आधार पर आरोपित कार चालक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।