Breaking News

फर्जी केस में फसाने की धमकी देने वाले दारोगा को बीस हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा बिजिलेंस टीम ने

 

डॉक्टर खेड़ा चौकी में ले रहा था दारोगा राम देव गुप्ता रिश्वत विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा चौकी इंचार्ज पहुंचे सलाखों के पीछे

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

लखनऊ।लखनऊ के पारा थाने की चौकी डॉक्टर खेड़ा ,चौकी के प्रभारी रामदेव गुप्ता को विजिलेंस ने बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा विजिलेंस को देखते ही दरोगा ने धक्का देकर भागने कि कोशिश करने लगा लेकिन विजिलेंस टीम ने बल पूर्वक दौड़ा कर पकड़ लिया। प्रतापगढ़ के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल का नाम हटाने और फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए बीस हजार रूपए रिश्वत मांग रहा था।

 

प्रतापगढ़ के रानीगंज सतखरिया रैनी के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल ने बीते दिनों विजिलेंस से दरोगा राम देव गुप्ता की शिकायत की थी उन्होंने बताया था कि एटीएम बदल कर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी हुई थी, जिस एटीएम से धोखाधड़ी हुई उस बैंक खाते को वह पहले ही बंद कर चुके थे धोखाधड़ी में शामिल नहीं हैं।

 

दरोगा राम देव गुप्ता केस में उनका नाम बढ़ाने की धमकी दे रहा था। नाम न बढ़ाया जाए इसके लिए दारोगा बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था शिकायत मिलने पर एसपी विजिलेंस ने एक ट्रैप टीम को गठित किया। टीम ने दिनेश को बीस हजार रुपए दिए, दिनेश सोमवार शाम को दिनेश रुपए लेकर डॉक्टर खेड़ा चौकी पहुंचा,जहां पर दरोगा रामदेव गुप्ता को घूस लेते ही विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस पर ट्रैप टीम को धक्का देकर दारोगा रामदेव ने भागने की कोशिश की टीम ने बल पूर्वक दौड़ा कर दबोच लिया। आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!