ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। निगोहां क्षेत्र से रविवार को 200 कावड़ियों का जत्था हर हर बम-बम के जयकारों के साथ झारखण्ड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शनो के लिए रवाना हुआ.जत्थे में निगोहां समेत आस-पास के आधा दर्जन गांवों के लोग शामिल थे। जत्थे का निगोहां कस्बे में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया और प्रसाद भी वितरित किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए निगोहां पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।जत्था निगोहां स्टेशन मोड़ पर एकत्रित हुआ, जिसके बाद गाजे-बाजे के साथ कस्बे में भ्रमण किया। इस दौरान कपड़ा व्यवसायी राहुल गुप्ता, अजय गुप्ता, आरजी होटल, मोहम्मद शकील और किन्नर प्रियंका रघुवंशी ने कांवरियों का माला पहनाकर स्वागत किया और नाश्ता-पानी की व्यवस्था की। सभी कांवरियों को लंच पैकेट भी प्रदान किए गए।इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, लाला, वसीम, सुजीत गुप्ता, शिवमोहन, विकास सिंह, ऋषभ गुप्ता, अंशुल त्रिवेदी, निशु मिश्र, पंकज मिश्रा समेत सैकड़ों लोगो ने कावड़ियो का स्वागत किया।
