Breaking News

बजरंग दल के लोगों ने गोवंश भरी डीसीएम को पकड़ा

 

खबर दृष्टिकोण

सिधौली/सीतापुर ।कस्बे के बस स्टेशन के समीप हाइवे पर आजमगढ से भैंसों को लाद कर ले जा रही दो डीसीएम गाड़ियों को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश भरे होने की शंका के चलते रोक लिया इस दौरान वाहन छोड़ कर भाग रहे तीन लोगों को लोगो को पकड़ कर पुकिस के हवाले कर दिया वही दूसरी डीसीएम चालक वाहन हाइवे पर ही खड़ा करके भाग गया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 शाम साढ़े पांच बजे के लगभग बजरंगदल कार्यकर्ताओ को गोवशो से लदे वाहनों की जानकारी होते ही दर्जनो विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने डीसीएम को रुकवाया तो एक डीसीएम चालक हाइवे पर ही डीसीएम खड़ी करके भाग गया। वही गाड़ी में सवार एक अन्य युवक को लोगो ने पकड़ लिया वही दूसरी डीसीएम में सवार चालक सहित दो लोगो को विहिप के लोगो ने पकड़ा।देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। बताते है कि एक डीसीएम मे 25 भैंसें बड़ी ही बेदर्दी से ठूंस ठूस कर भरी गई थी यही हाल दूसरी डीसीएम का भी था। विहिप के नगर संचालक अतुल तिवारी ने बताया कि वाहनों में गोवंश होने की सूचना के आधार पर उन लोगो ने डीसीएम को रुकवाया था लेकिन उनमें भैंस थी लेकिन क्षमता से अधिक थी और एक डीसीएम चालक के पास 18 भैस की पर्चियां थी लेकिन डीसीएम में लगभग 25 भैस बड़ी ही बेदर्दी से भरी गयी थी। पकड़े गए लोगो को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान नगर सह मंत्री सूरज गुप्ता नगर सहसंयोजक विशाल यादव, उदय वाल्मीकि, आयुष सोनी, नितिन कश्यप, करन, विवेक त्रिवेदी, आकाश यादव, सर्वेश पाल, निशांत वाल्मीकि के अलावा काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

उत्तर प्रदेश: पत्रकारों के ऊपर हमले और मुकदमे की धमकियां बढ़ गई हैं

    एक हफ्ते पहले इंदिरा नगर थाने में लोहे की राॅड से किया था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!