मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित ग्राम प्रधान व अधिकारियों की बैठक में सांसद ने अपील की वह सब मिलकर प्रत्येक गांव को आधुनिक गांव बनाने का अभियान चलाएं जिससे विकसित होकर प्रदेश व देश के विकास को गति दी जा सके ग्राम प्रधानों व अधिका रियों को संबोधित करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के 230 राजस्व गांव के प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें गांव में खेल के मैदान बनाए जाने हैं लोगों को खेल के लिए प्रेरित करना है साथ ही इन खेल के मैदानों में खेल के उपकरण व संसाधन मुहैया कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क में बने रहे। क्योंकि गांव में बहुत ऐसी प्रतिभाएं छुपी है जो विकसित होकर ओलंपिक के खेलों तक जा सकती है जिन्हें निखारने की जरूरत है बच्चों का ध्यान मोबाइल से हटाकर तन मन स्वस्थ व शुद्ध रखने के लिए खेल के लिए उन्हें प्रेरित करें। साथ ही प्रत्येक गांव में 35% अनुदान पर बैंकों से ऋण लेकर बेरोजगार व महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्य्म से अचार मुरब्बा आलू चिप्स अनाज से उत्पादित खाद्य पदार्थ के लिए इंडस्ट्री लगाएं जिससे बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके सांसद में गांव में खोली गई गौशालाओं के गोवंशो को खानपान के लिए तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सरकार के आदेशों के तहत गांव की खाली पड़ी पशुचर भूमि का आवंटन ऐसे लोगों को करें जो भूमिहीन है और वे भूमि से उत्पादित फसल का सदुपयोग करें तथा चारा आदि गौशाला में जमा करें उन्होंने गाय को माता की संज्ञा देते हुए कहा कि यदि आप हम सब लोग गौ को मां मान रहे हैं तो उसका निरादर न करें। सांसद ने खेल के मैदानों को विकसित करने के लिए सुझाव दिए कि यदि खेल के मैदानों पर अवैध कब्जे हैं उन्हें तत्काल अधिकारी खाली करवाकर खेल के मैदान के चारों ओर पर्यावरण को शुद्ध करने वाले पेड़ लगाएं ताकि विकसित किए गए खेल के मैदान में गांव के लोग प्रभात फेरी लगाकर योग करें और बच्चे अपने तन मन स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए खेल सके। सांसद ने गांव के प्रधानों का आवाहन किया कि अपने गांव में छत विहीन सभी तबके के लोगों को प्रधानमंत्री आवास अभियान चलाकर मुहैया कराएं जिनके पास जमीन नहीं है आवास बनाने के लिए उन्हें तहसील स्तर से जमीन भी दी जाए कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मोहनलालगंज व गोसाईगंज के खंड विकास अधिकारी तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा मौजूद रहे।
